इस कारण कैमरे को पोज नहीं देती राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा
Priya Singh
2024/08/22 12:02:16 IST
पत्रलेखा
राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा भी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaफिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब
अभिनेत्री को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म वाइल्ड वाइल्ड पंजाब में देखा गया था.
Credit: Social Mediaरूमर्स को लेकर की बात
इन दिनों पत्रलेखा को लेकर एक खबर आ रही थी कि वो प्रेग्नेंट हैं. अब अपनी प्रेग्नेंसी रूमर्स पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की.
Credit: Social Mediaप्रेग्नेंसी की झूठी खबरों पर तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस ने बताया कि जब उनकी प्रेग्नेंसी की झूठी खबरें फैलती हैं तो उनको बुरा लगता है.
Credit: Social Mediaपोज देने से घबराती हैं पत्रलेखा
यही कारण हैं कि एक्ट्रेस कैमरे के सामने पोज देने से घबराती हैं.
Credit: Social Mediaअभिनेत्री ने बताया
एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि, 'कितनी बार ऐसा हुआ है कि मुझे ब्लोटिंग हो रही थी, लेकिन लोगों ने इसको मेरी प्रेग्नेंसी से जोड़ दिया.'
Credit: Social Mediaपत्रलेखा ने आगे कहा
पत्रलेखा ने कहा कि अब लोगों को कौन बताए कि साल में कुछ दिन ऐसे होते हैं जिसमें हमें अच्छा फील नहीं होता है.
Credit: Social Mediaकंमेंट पढ़ने कर दिए बंद
एक्ट्रेस ने कहा कि यही कारण हैं कि अब मैंने लोगों के कमेंट पढ़ने बंद कर दिए हैं.
Credit: Social Media