क्या है राहुल महाजन के तीसरे तलाक का कारण?


राहुल का तलाक

    इन दिनों राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी नताल्या इलीना संग तलाक को लेकर चर्चा में हैं.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल की दो शादियां

    राहुल इसके पहले भी दो बार शादी कर चुके हैं. राहुल के अनुसार उनकी दोनों ही शादी और तलाक म्यूचुअल थे.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल की पहली शादी

    राहुल महाजन की पहली शादी साल 2006 में श्वेता सिंह से हुई थी.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल का तलाक

    शादी के 2 साल बाद ही राहुल और श्वेता का तलाक हो गया.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल का स्वयंवर

    इसके बाद राहुल ने 'राहुल का स्वयंवर' नाम के शो में डिंपी गांगुली से शादी की.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल की दूसरी शादी

    साल 2019 में हुई ये शादी भी महज 5 साल चली और साल 2015 में उनका तलाक हो गया.

Credit: insta/therahulmahajan

राहुल की तीसरी शादी

    इसके बाद राहुल ने कजाकिस्तानी मॉडल नताल्या इलीना संग सात फेरे लिए.

Credit: insta/therahulmahajan

तीसरा तलाक

    हालांकि शादी के 5 साल बाद राहुल का ये रिश्ता भी टूट गया और उनका तलाक हो गया.

Credit: insta/therahulmahajan

क्या थे कारण

    तलाक के कारणों की बात करें तो राहुल ने मीडिया के सामने बताया है कि उन्हें बच्चा नहीं चाहिए था और वो इन निजी कारणों पर बात नहीं करना चाहते हैं.

Credit: insta/therahulmahajan

View More Web Stories