'बिग बॉस में जाकर मैं अपना करियर बर्बाद नहीं करना चाहता'


फैन फॉलोइंग

    राघव जुयाल टीवी की दुनिया के सबसे पॉप्यूलर चेहरों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है.

Credit: insta/raghavjuyal

'बिग बॉस' का ऑफर

    राघव को हर साल सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' का ऑफर आता है, जिसे वो ठुमका भी देते हैं.

Credit: insta/raghavjuyal

शो में क्यों नहीं जाते

    राघव ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बिग बॉस को लेकर बातें की हैं और बताया कि आखिर वो इस शो में क्यों नहीं जाते हैं.

Credit: insta/raghavjuyal

करियर बर्बाद

    राघव ने बिग बॉस के बारे में कहा, 'वो मुझे हर साल बुलाते हैं और मैं शो को रिजेक्ट करता रहता हूं. मैं अपना करियर बर्बाद नहीं करना चाहता.'

Credit: insta/raghavjuyal

फिल्मों के ऑफर

    इसके अलावा राघव का यह भी कहना है कि उनके पास कई सारी फिल्मों, वेब सीरीज और शो होस्टिंग के ऑफर्स हैं.

Credit: insta/raghavjuyal

बस की बात नहीं

    राघव जुयाल के अनुसार बिग बॉस उनके बस की बात नहीं है. इसी के साथ राघव ने साफ कर दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनेंगे.

Credit: insta/raghavjuyal

बॉलीवुड में डेब्यू

    राघव ने साल 2009 में हिंदी मूवी 'एबीसीडी सीजन 1' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: insta/raghavjuyal

सलमान की फिल्म

    राघव हाल ही में सलमान खान के साथ फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे.

Credit: insta/raghavjuyal

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

    राघव ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर 'डांस इंडिया डांस सीजन 3' में एक कंटेस्टेंट के तौर पर शुरू किया था उनकी हर परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Credit: insta/raghavjuyal

View More Web Stories