पायर फिल्म भारत में कब होगी रिलीज? डायरेक्टर विनोद कापड़ी का खुलासा


Babli Rautela
2024/12/04 08:53:59 IST

पायर

    उत्तराखंड के खाली होते गांवों और वहां रहने वाले बुजुर्गों की दास्तां बयां करती फिल्म 'पायर' इन दिनों चर्चा में है.

Credit: @vinodkapri

दो बुजुर्गों पर बनी फिल्म

    राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कापड़ी ने बताया कि यह फिल्म 80 साल के दो बुजुर्गों पर बनाई गई है जिन्होंने पहली बार कैमरे का सामना किया.

Credit: @vinodkapri

नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक

    पहले नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक को कास्ट करने की योजना थी, लेकिन हिमालय की कहानी को बनाए रखने के लिए असली गांववासियों को चुना गया.

Credit: Social Media

अनूप त्रिवेदी ने सिखाई एक्टिंग

    NSD के अनूप त्रिवेदी के निर्देशन में दो महीने की वर्कशॉप के बाद इन गैर-पेशेवर कलाकारों को तैयार किया गया.

Credit: @vinodkapri

वर्ल्ड प्रीमियर

    'पायर' का वर्ल्ड प्रीमियर तेलिन ब्लैक नाइट्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां यह चुनी गई एकमात्र भारतीय फिल्म थी.

Credit: @vinodkapri

7-8 महीनों बाद होगी रिलीज

    फिल्म अगले 7-8 महीनों तक अलग अलग अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में दिखाई जाएगी. इसके बाद इसे भारत में रिलीज किया जाएगा.

Credit: @vinodkapri

'पायर' की अनदेखी कहानी

    'पायर' न केवल पलायन की समस्या को उजागर करती है बल्कि हिमालय की अनदेखी कहानियों को ग्लोबल मंच पर लाने की कोशिश भी है.

Credit: @vinodkapri
More Stories