34 साल की सोनम बाजवा जिन्होंने नेशनल क्रश के रूप में बनाई अपनी पहचान
सोनम बाजवा
आज की तारीख में सोनम बाजवा को कौन नहीं जानता है. सोनम आज नेशनल क्रश के रूप में जानी जाती हैं.
Credit: insta/sonambajwa
म्यूजिक वीडियो
सोनम बाजवा ने कई बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ म्यूजिक वीडियो में भी काम किया हैं.
Credit: insta/sonambajwa
पूरा नाम
इनका पूरा नाम सोनमप्रीत बाजवा हैं जिन्हें सोनम बाजवा के नाम से जाना जाता है. यह एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो मुख्य रूप से पंजाबी फिल्मों में काम करती हैं.
Credit: insta/sonambajwa
साल 2012
साल 2012 में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और साथ ही पंजाबी फिल्म बेस्ट ऑफ लक से अभिनय की शुरुआत की.
Credit: insta/sonambajwa
तमिल में एंट्री
सोनम बाजवा ने कप्पल से तमिल फिल्मों में एंट्री ली है और इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने काफी फेम भी हासिल किया.
Credit: insta/sonambajwa
सोनम का जन्म
सोनम आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं और इनका जन्म 16 अगस्त 1989 को नैनीताल में हुआ था.
Credit: insta/sonambajwa
शानदार लुक
सोनम बाजवा ने अभी अपने शानदार लुक और अपने बेहतरीन एक्टिंग के लिए सिर्फ भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी नाम हासिल किया है.
Credit: insta/sonambajwa
अफेयर की खबरें
एक्ट्रेस का नाम केएल राहुल के साथ कई बार जोड़ा गया है दोनों की अफेयर की खबरें काफी चलने लगी थी. दोनों एक दूसरे की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर लाइक करते थे.
Credit: insta/sonambajwa
फैन फॉलोइंग
सोनम बाजवा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है इन्हें हर कोई नेशनल क्रश के रूप में जानते हैं.
Credit: insta/sonambajwa
View More Web Stories