कब होगी प्रियंका चोपड़ा की 'सिटाडेल 2' रिलीज?
India Daily Live
2024/09/29 11:30:20 IST
अमेजॉन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
2023 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर एक सीरीज रिलीज की गई थी जिसका नाम 'सिटाडेल' था. जिसका सीजन 2 भी जल्द आने वाला है.
Credit: Instagramयूके में चल रही शूटिंग
'सिटाडेल सीजन 2' की शूटिंग इन दिनों यूके में हो रही है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा एक्शन सीन करती दिखाई देंगी.
Credit: Instagram'सिटाडेल 2' की डिटेल
तो चलिए प्रियंका चोपड़ा की आने वाली सीरीज 'सिटाडेल 2' के बारे में कुछ जरूरी बातें जानते हैं.
Credit: Instagramसिटाडेल का सीजन 2 होगा शुरू
जहां से सीजन 1 खत्म हुआ था वहीं से सिटाडेल का सीजन 2 शुरू होगा.
Credit: Instagram'सिटाडेल यूनिवर्स'
'सिटाडेल यूनिवर्स' में तीन अलग-अलग जगहों पर सीरीज बनाई गई है.
Credit: Instagramकौन है फिल्म के लीड एक्टर्स
'सिटाडेल' यूके में लीड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं, जबकि 'सिटाडेल' (इंडिया): हनी बनी' में सामंथा और वरुण धवन लीड रोल में दिखाई देंगे और वहीं 'सिटाडेल' (इटली) में डायना है.
Credit: Instagramकब होगी रिलीज
खबरों की मानें तो 'सिटाडेल' (इटली): डायना 10 अक्टूबर 2024 को, 'सिटाडेल' (इंडिया): हनी बनी 7 नवंबर 2024 को तो वहीं 'सिटाडेल' (यूके) अगले साल 2025 में रिलीज होंगी.
Credit: Instagramजासूसी पर बनी फिल्म
आपको बता दें कि यह फिल्म जासूसी पर बनी हैं.
Credit: Instagram