ईशा अंबानी की सितारों वाली होली
Priya Singh
2024/03/16 10:04:13 IST
होली है
होली करीब आ रही है, ऐसे में हर तरफ इसकी तैयारी और धूम देखने को मिल रही है.
सितारों वाली होली
होली का त्योहार सितारों के बीच भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है.
होली पार्टी
इस बीच ईशा अंबानी ने होली से पहले एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड की महान हस्तियां शामिल हुईं.
प्रियंका चोपड़ा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम प्रियंका चोपड़ा का है, जो अपने देसी अंदाज में पहुंची.
अथिया शेट्टी
अथिया शेट्टी भी अपनी ठाठदार ड्रेस पोज देती दिखाई दी.
ओरी
ओरी कैसे पीछे रह सकते हैं उनका लुक भी बिल्कुल हटके था.
शिल्पा शेट्टी
वहीं 48 साल की शिल्पा शेट्टी का लुक भी देखने लायक था.
सिंगर जसलीन
सिंगर जसलीन रॉयल का ब्लैक लुक देखने वाला था.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित भी अपने पति डॉ. श्रीराम नेने के साथ इस होली पार्टी का हिस्सा बनी.