महाकुंभ नहीं तो कहां भक्ति में लीन हुई प्रियंका चोपड़ा


Babli Rautela
2025/01/22 10:52:48 IST

प्रियंका चोपड़ा

    ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में हैदराबाद के चिलकुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए

Credit: Instagram

सिंपल नीला चंदेरी सूट

    इस दौरान उन्होंने एक सिंपल नीला चंदेरी सूट पहना था. प्रियंका का यह लुक बहुत ही एलिगेंट और सादगी से भरा हुआ था

Credit: Instagram

फिजी रंग का नीला सूट

    उनका नीला सूट फिजी रंग का था, जिसमें वी-नेकलाइन वाला मुलायम चंदेरी कुर्ता था

Credit: Instagram

मोगला के फूलों की माला

    अपनी पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने एक लाल रंग का बालाजी के नाम की चुन्नी और मोगला के फूलों की माला दिखाई दे रही है.

Credit: Instagram

मंदिर के आंगन में प्रियंका

    एक तस्वीर में मंदिर के पंड़ित आगे और प्रियंका चोपड़ा उनके पीछे पीछे जाती दिखाई दे रही हैं.

Credit: Instagram

परिसर की परिक्रमा

    इस तस्वीर में प्रियंका ने अपना चेहरा पूरी तरह से अपनी दुपट्टे से ढका हुआ है और वह मंदिर के परिसर की परिक्रमा करती देखी जा सकती हैं.

Credit: Instagram
More Stories