दोस्तों और परिवार के साथ जन्मदिन पर मस्ती करती दिखीं प्रियंका चौधरी


प्रियंका चाहर चौधरी

    प्रियंका चाहर चौधरी ने इस बार अपना 27वां जन्मदिन मनाया है, जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने साझा की हैं.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

अंकित गुप्ता

    प्रियंका अंकित गुप्ता के साथ रोमांटिक पोज देती दिखीं. इस तस्वीर में दोनों के बीच क्यूट बॉन्ड दिखा.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

बहनें और दोस्तों

    एक्ट्रेस के साथ उनकी बहनें और दोस्तों ने पार्टी में मस्ती की है. साथ ही कमाल का पोज देती भी दिखीं.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

व्हाइट आउटफिट

    इस दौरान प्रियंका चाहर चौधरी व्हाइट आउटफिट में नजर आईं जिसमें वह कमाल की लग रही हैं.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

मैनेजर गुंजन

    अदाकारा के साथ उनकी मैनेजर गुंजन भी दिखाई दी. दोनों ने कोजी पोज देकर फोटो क्लिक कराई.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

बालों को बांधें दिखीं

    प्रियंका इस दौरान बालों को बांधें दिखीं और उन्होंने अपने इस जन्मदिन को खूब एन्जॉय किया.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

विकास

    एक्ट्रेस के जन्मदिन पर विकास भी दिखाई दिए. दोनों की दोस्ती साफ नजर आ रही हैं.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

मिनिमल ज्वैलरी

    प्रियंका ने इस आउटफिट के साथ मिनिमल ज्वैलरी कैरी किया और साथ ही मेकअप भी सिंपल रखा.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

बिग बॉस 16

    प्रियंका को बिग बॉस 16 के बाद से काफी पसंद किया गया इन्होंने इस गेम में काफी अच्छा खेला.

Credit: insta/priyankachaharchoudhary

View More Web Stories