अनंत-राधिका प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन चमके ये सितारे
Mohit Tiwari
2024/03/03 19:33:55 IST
करीना संग आलिया ने मचाया धमाल
आलिया और करीन खान ने पार्टी ने जमकर धमाल मचाया. पार्टी में दोनों को एक साथ देखा गया.
Credit: googleचला रिहाना का जादू
बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन रिहाना ने भी पार्टी ने खूब जलवा बिखेरा है.
Credit: googleशाहरूख ने भी लगाए ठुमके
फंक्शन में बॉलीवुड के किंग खान ने भी खूब जमकर ठुमके लगाए.
Credit: googleआदित्य के साथ दिखीं अनन्या पांडेय
पार्टी में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडेय भी नजर आईं.
Credit: googleमहानायक का किया स्वागत
मुकेश अंबानी ने पार्टी में खुद से महानायक का स्वागत किया.
Credit: googleअनंत-राधिका के लुक ने लूटी महफिल
फंक्शन में अनंत और राधिका का लुक ने पार्टी में चार चांद लगा दिए. इस लुक में अनंत ब्लैक सूट में और राधिका गाउन में दिखाई दीं.
Credit: googleबच्चों के साथ खेलते नजर आए मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए.
Credit: googleकिया दुलार
मुकेश अंबानी फोटोज में बच्ची को दुलार करते नजर आए.
Credit: googleग्लैमरस लुक में दिखीं दिशा
पार्टी में दिशा पाटनी काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था.
Credit: googleनजर आए सुनील शेट्टी
फंक्शन में सुनील शेट्टी अपनी वाइफ के साथ नजर आए. सुनील काफी हैंडसम लग रहे थे.
Credit: google