अनंत-राधिका प्री वेडिंग फंक्शन के तीसरे दिन चमके ये सितारे


Mohit Tiwari
2024/03/03 19:33:55 IST

करीना संग आलिया ने मचाया धमाल

    आलिया और करीन खान ने पार्टी ने जमकर धमाल मचाया. पार्टी में दोनों को एक साथ देखा गया.

Credit: google

चला रिहाना का जादू

    बारबेडियन पॉप स्टार, मॉडल और बिजनेसवूमेन रिहाना ने भी पार्टी ने खूब जलवा बिखेरा है.

Credit: google

शाहरूख ने भी लगाए ठुमके

    फंक्शन में बॉलीवुड के किंग खान ने भी खूब जमकर ठुमके लगाए.

Credit: google

आदित्य के साथ दिखीं अनन्या पांडेय

    पार्टी में आदित्य रॉय कपूर के साथ अनन्या पांडेय भी नजर आईं.

Credit: google

महानायक का किया स्वागत

    मुकेश अंबानी ने पार्टी में खुद से महानायक का स्वागत किया.

Credit: google

अनंत-राधिका के लुक ने लूटी महफिल

    फंक्शन में अनंत और राधिका का लुक ने पार्टी में चार चांद लगा दिए. इस लुक में अनंत ब्लैक सूट में और राधिका गाउन में दिखाई दीं.

Credit: google

बच्चों के साथ खेलते नजर आए मुकेश अंबानी

    मुकेश अंबानी बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आए.

Credit: google

किया दुलार

    मुकेश अंबानी फोटोज में बच्ची को दुलार करते नजर आए.

Credit: google

ग्लैमरस लुक में दिखीं दिशा

    पार्टी में दिशा पाटनी काफी ग्लैमरस लुक में दिखीं. उन्होंने ब्लैक कलर की ऑफ शोल्डर गाउन पहन रखा था.

Credit: google

नजर आए सुनील शेट्टी

    फंक्शन में सुनील शेट्टी अपनी वाइफ के साथ नजर आए. सुनील काफी हैंडसम लग रहे थे.

Credit: google
More Stories