पवन सिंह की पहली बीवी ने क्यों की थी आत्महत्या?
कौन हैं पवन
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. पवन की फिल्में और गानें सोशल मीडिया पर हमेशा ही ट्रेंड में होते हैं.
Credit: insta/singhpawan999
पर्सनल लाइफ
पवन सिंह अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ और विवादों को लेकर सुर्खियां बनाते हैं.
Credit: insta/singhpawan999
पहली बीवी
पवन-अक्षरा की लव-स्टोरी तो जगजाहिर है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि उनकी पहली बीवी ने आत्महत्या कर ली थी?
Credit: insta/singhpawan999
पवन की शादी
पवन सिंह ने साल 2014 में अपने बड़े भईया की साली, नीलम सिंह से शादी की थी.
Credit: insta/singhpawan999
कर ली खुदकुशी
शादी के 6 महीने बाद ही 8 मार्च 2015 को नीलम ने पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली थी.
Credit: insta/singhpawan999
पवन पर इल्जाम
नीलम की मौत ने पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में हंगामा मचा दिया. उनकी मौत का इल्जाम भी पवन सिंह पर ही लगा था.
Credit: insta/singhpawan999
क्या थी वजह
नीलम की बहन ने पुलिस के सामने ये बयान दिया था कि पवन सिंह उनकी बहन को समय नहीं दे पाते थे, जिसकी वजह से वह तनाव में थीं.
Credit: insta/singhpawan999
अक्षरा संग रिश्ता
नीलम की मौत के बाद पवन का नाम अक्षरा सिंह से जुड़ा, लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने उनपर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप लगाए.
Credit: insta/singhpawan999
ज्योति के आरोप
साल 2018 में पवन ने ज्योति सिंह से शादी कर ली. हाल ही में, ज्योति ने पवन पर घरेलु हिंसा और गर्भपात कराने का आरोप लगाया है.
Credit: insta/singhpawan999
View More Web Stories