इस दिन सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, जानें कहां बजेगी शहनाई
चर्चित कपल
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा सबसे चर्चित कपल में से एक हैं. इनकी शादी का फैंस को लंबे समय से इंतजार है.
Credit: insta/parineetichopra
कब हुई सगाई
13 मई 2023 को दिल्ली में परिणीति और राघव ने सगाई कर ली थी.
Credit: insta/parineetichopra
कब है शादी?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिणीति और राघव इसी साल 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
Credit: insta/parineetichopra
ग्रैंड शादी
सुत्रों के मुताबिक यह एक ग्रैंड शादी होने वाली है, जिसकी तैयारी में दुल्हन की टीम जुट चुकी है.
Credit: insta/parineetichopra
कौन होगा शामिल?
शादी से जुड़ी हर डिटेल को सीक्रेट रखा जा रहा है. खबरों के अनुसार शादी में भी केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे.
Credit: insta/parineetichopra
कहां होगी शादी?
सोर्स ने यह भी बताया है कि परिणीति और राघव की शादी राजस्थान में होगी.
Credit: insta/parineetichopra
गुरुग्राम में रिसेप्शन
शादी के बाद यह दोनों गुरुग्राम में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखेंगे.
Credit: insta/parineetichopra
कब हुआ प्यार
परिणीति और राघव पहले दोस्त थे. लेकिन फिर 2022 में इनके बीच नजदीकियां बढ़ी और दोस्ती, प्यार में बदल गई.
Credit: insta/parineetichopra
शाही अंदाज
कयास लगाए जा रहे हैं कि दीदी प्रियंका चोपड़ा की तरह ही परिणीति चोपड़ा भी शाही अंदाज में शादी करेंगी.
Credit: insta/parineetichopra
View More Web Stories