ओरी ने उड़ाई जया बच्चन की खिल्ली! आ गया एक्ट्रेस का रिएक्शन
Babli Rautela
2024/11/06 14:30:28 IST
इंफ्लूएंसर ओरहान अवत्रामानी
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरहान अवत्रामानी उर्फ ओरी अकसर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
Credit: Pinterestओरी ने शेयर की रील
हाल ही में ओरी ने एक रील पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने सोनाली बेंद्रे के साथ मिलकर जया बच्चन के वायरल क्लिप को दोबारा से रिकोर्ड किया.
Credit: Pinterestजया बच्चन का रिएक्शन
अब रील के वायरल होने के बाद ओरी ने खुलासा किया है कि वीडियो पर जया बच्चन का रिएक्शन कैसा था.
Credit: Pinterestसोनाली बेंद्रे के आते ही गई जया
दरअसल ईरा खान और नुपुर शिखारे की शादी के रिसेप्शन में सोनाली बेंद्रे के आते ही जया बच्चन बिना फोटो क्लिक करवाए चली गईं थीं.
Credit: Pinterestसोनाली के साथ बनाई रील
उसी वीडियो पर ओरी ने वापस से सोनाली के साथ रील बनाई. जिसपर जया का रिएक्शन काफी शानदार है.
Credit: Pinterestजया बच्चन का रिएक्शन
वायरल वीडियो पर नानी जया बच्चन का रिएक्शन नव्या और अगस्त्य ने रिकॉर्ड कर ऑरी को भेजा था.
Credit: Pinterestजया बच्चन को पसंद आई वीडियो
अपने एक इंटरव्यू में ओरी ने बताया कि जया बच्चन को यह वीडियो पसंद आई. हालांकि उन्होंने रिएक्शन करने से मना कर दिया.
Credit: Pinterestकोई मनमुटाव नहीं
ओरी ने कहा, 'नव्या और अगस्त्य ने मुझे रिएक्शन वीडियो भेजी. जया जी के साथ कोई मनमुटाव नहीं था.'
Credit: Pinterest