100 रुपये में शोमैन राज कपूर की फिल्में देखने का मौका फिर नहीं मिलेगा


Priya Singh
2024/12/08 21:08:01 IST

मेरा नाम जोकर (1970)

    राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर NFDC ने अभिनेता की कुछ फिल्में फिर से रि-रिलीज की है और इन फिल्मों को आप 100 रुपये में देख सकते हैं. इसमें पहली फिल्म मेरा नाम जोकर है.

Credit: Pinterest

बरसात (1949)

    वहीं राज कपूर की फिल्म बरसात इसको भी सिनेमाघरों पर फिर से रिलीज की जाएगी.

Credit: Pinterest

श्री 420 (1955)

    राज कपूर की श्री 420 जो कि साल 1955 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप थिएटर में 100 रुपये में देख सकते हैं.

Credit: Pinterest

आवारा (1951)

    इसके अलावा साल 1951 में रिलीज हुई आवारा फिल्म भी आप थिएटर पर देख सकते हैं.

Credit: Pinterest

आग (1948)

    राज कपूर की फिल्म आग जो कि साल 1948 में रिलीज हुई. फिल्म के रिलीज के बाद राज कपूर की काफी वाहवाही हुई थी.

Credit: Pinterest
More Stories