'मैं कुछ मिनटों के लिए मर गई थी और फिर वापस जिंदा हो गई'
टीवी एक्ट्रेस
'कैसी ये आशिकी' फेम टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर को भला कौन नहीं जानता. उनकी क्यूटनेस पर लोग जान छिड़कते हैं.
28 साल की एक्ट्रेस
नीति ने महज 28 साल की उम्र में अपनी मेहनत के दम पर वो मुकाम हासिल किया है जिसकी लोग कल्पना करते हैं.
दिल में छेद
बेहज कम लोग जानते हैं कि बचपन में नीति टेलर की दिल में छेद है. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक शो में किया था.
ब्लू बेबी
नीति ने इस शो में और भी कई बड़े खुलासे किए थे. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक ब्लू बेबी थीं.
मौत हुई
नीति के अनुसार बचपन में कुछ मिनटों के लिए उनकी मौत हो गई थी.
नीति की आपबीती
नीति ने बताया, 'जब मैं बेबी थी तो कुछ मिनटों के लिए मर गई थी और फिर वापस आ गई.'
लाइफ स्ट्रगल
नीति ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है. दरअसल, दिल में छेद की वजह से उन्हें काफी कुछ अलाउड नहीं था.
कड़वी याद
नीति के बचपन की कड़वी यादों में यह शामिल है कि उन्हें चॉकलेट खाने की इजाजत भी नहीं थी.
खेल नहीं सकती थीं
इतना ही नहीं, नीति को भागने-दौड़ने या बाकि बच्चों की तरह स्पोर्ट्स में भाग लेने की परमिशन नहीं थी.
View More Web Stories