IPL ऑक्शन 2025 में दिखा काव्या, प्रीति जिंटा और नीता अंबानी का जलवा
Priya Singh
2024/11/26 20:25:22 IST
आईपीएल 2025 का ऑक्शन
आईपीएल 2025 का ऑक्शन 24 नवंबर को जेद्दा, दुबई में हुआ, जहां क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नाम और आईपीएल की पावरहाउस टीमें अपनी-अपनी योजनाओं के साथ इस इवेंट में शामिल हुईं.
Credit: Pinterestआईपीएल में काव्या का जलवा
इस मौके पर आईपीएल की प्रमुख महिला मालिकान नीता अंबानी, काव्या मारन और प्रीति जिंटा भी यहां पहुंची.
Credit: Pinterestऑक्शन में योगदान दिया
इन तीनों ने ना केवल अपने शानदार बिजनेस दिमाग से ऑक्शन में योगदान दिया, बल्कि अपनी बेहतरीन फैशन चॉइसेस से भी सभी का ध्यान खींचा.
Credit: Pinterestकाव्या मारन
आईपीएल की क्यूट गर्ल काव्या मारन, जो सनराइजर्स हैदराबाद की सह-मालकिन हैं और वह इस बार भी इंटरनेट पर धमाल मचाने में पीछे नहीं रहीं.
Credit: Pinterestसटीक और बेजोड़ स्टाइल
इस बार उन्होंने एक ठोस नीले रंग का पैंटसूट पहना था, जो उनकी सटीक और बेजोड़ स्टाइल को बखूबी दर्शाता था. काव्या का यह लुक पूरी तरह से क्लासिक था, जिसमें उन्होंने मिनिमल स्टाइलिंग के साथ एक तेज और पावरफुल इम्प्रेशन छोड़ा.
Credit: Pinterestप्रीति जिंटा
जहां काव्या और नीता ने अपना लुक वेस्टर्न और पावरफुल रखा, वहीं प्रीति जिंटा ने इस बार आईपीएल ऑक्शन में ट्रेडिशनल लुक पहना.
Credit: Pinterestपंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति ने एक सफेद रंग के अनारकली सूट को पहना. उन्होंने अपने इस एथनिक लुक को एक शीयर प्रिंटेड दुपट्टे के साथ पेयर किया, जो उनके नेचुरल खूबसूरती को और भी निखार रहा था.
Credit: Pinterestमुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी
मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी का लुक इस इवेंट का सबसे शानदार और प्रभावशाली था. नीता ने इस बार Maje के एक ट्वीड जैकेट और चौड़ी लेग ट्वीड ट्राउजर पहने थीं.
Credit: Pinterestनीता ने जीता सबका दिल
जो उनके पर्सनैलिटी को और भी ज्यादा उभारते हुए दिखे. उनका यह पावर सूट न केवल उनकी बिजनेस स्मार्टनेस को व्यक्त करता था, बल्कि उनकी हर एक डिटेल पर ध्यान देने की आदत को भी साफ तौर पर जाहिर करता था.
Credit: Pinterest