जब प्रेग्नेंट थीं नेहा धूपिया, घरवालों ने कराई चट मंगनी-पट ब्याह
नेहा की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेंड अंगद बेदी से शादी कर ली थी.
Credit: insta/nehadhupia
शादी की कहानी
हालांकि, बेहद कम लोग इस शादी के पीछे की कहानी जानते हैं.
Credit: insta/nehadhupia
प्रेग्नेंट हुईं नेहा
दरअसल, नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.
Credit: insta/nehadhupia
फैमिली का रिएक्शन
नेहा धूपिया ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के पहले प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर उनकी फैमिली का रिएक्शन हैरान कर देने वाला था.
Credit: insta/nehadhupia
72 घंटों में शादी
नेहा ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे अंगद के साथ शादी करने को लेकर महज दो-तीन दिनों का समय दिया था और कहा कि 72 घंटों के अंदर मुझे शादी करनी होगी.'
Credit: insta/nehadhupia
ग्रैंड शादी
नेहा धूपिया ने कहा कि यही कारण था कि उनकी शादी ग्रैंड तरीके से नहीं हुई.
Credit: insta/nehadhupia
खुद की तैयारी
एक्ट्रेस के अनुसार वो फटाफट मुंबई आईं और शादी की सारी तैयारियां भी खुद ही की.
Credit: insta/nehadhupia
बेटी का जन्म
शादी के 5 महीने बाद यानी नवंबर 2018 में नेहा ने अपनी बेटी मेहर को जन्म दिया.
Credit: insta/nehadhupia
नेहा का बेटा
इसके बाद साल 2021 में नेहा दूसरी बार प्रेग्नेंट हुईं और उन्होंने बेटे गुरिक को जन्म दिया.
Credit: insta/nehadhupia
View More Web Stories