'वो मुझे रोज कब्रिस्तान लेकर जाता था..' नरगिस के भूतिया घर की कहानी


नरगिस की फिल्में

    'रॉकस्टार', 'मद्रास कैफे' और 'हाउसफुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नरगिस फाखरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Credit: insta/nargisfakhri

सनसनीखेज खुलासा

    हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नरगिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है.

Credit: insta/nargisfakhri

नरगिस का डर

    नरगिस ने बताया कि जब वह नई-नई मुंबई आई थीं, कब उनके साथ एक भूतिया वाक्या हुआ था.

Credit: insta/nargisfakhri

कब्रिस्तान के पास घर

    नरगिस ने कहा, 'मुंबई में मुझे एक अपार्टमेंट मिला. वह हिल रोड पर कब्रिस्तान के पास था. इस अपार्टमेंट में मैं केवल तीन दिन ही रह सकी थी.'

Credit: insta/nargisfakhri

नरगिस का सपना

    नरगिस ने आगे कहा, 'मैं हर रात अजीब सपना देख रही थी और मेरी नींद रात के 3 बजे खुल जाया करती थी.'

Credit: insta/nargisfakhri

डरावना शख्स

    एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उस डरावने सपने में उन्हें हर रोज एक पीले रंग का 6 फुट 5 इंच लंबा डरावना शख्स नजर आता था.

Credit: insta/nargisfakhri

'मुर्दों का मांस खाता था'

    नरगिस बोलीं, 'वह सपने में रोज मुझे कब्रिस्तान तक ले जाता था और ताजा गड़े मुर्दों को निकालकर उनका मांस खाता था और मुझे भी खाने के लिए कहता था.'

Credit: insta/nargisfakhri

मरे हुए पक्षी

    बाद में नरगिस ने घर छोड़ने का फैसला लिया लेकिन जब वह सामान पैक कर रही थी तब एक अलमारी से 6 मरे हुए पक्षी मिले.

Credit: insta/nargisfakhri

कुछ नहीं कर सकते

    नरगिस ने बाद में कहा कि कुछ चीजें हमारी समझ के बाहर होती हैं और इस बारे में कुछ कर भी नहीं सकते हैं.

Credit: insta/nargisfakhri

View More Web Stories