दोस्त के साथ लंच का लुफ्त उठाती दिखीं बबीता जी..
मुनमुन दत्ता
मुनमुन दत्ता आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं एक्ट्रेस अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो से खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.
Credit: insta/mmoonstar
सिंपल के साथ लंच
मुनमुन ने अभी हाल ही में एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वह अपनी दोस्त सिंपल के साथ लंच एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Credit: insta/mmoonstar
दोस्त के साथ एन्जॉय
इस दौरान एक्ट्रेस के साथ इनकी मम्मी भी नजर आ रही है. तीनों इस तस्वीर में काफी अच्छे दिख रहे हैं.
Credit: insta/mmoonstar
कहर ढाती है
मुनमुन दत्ता अक्सर अपनी फोटोज में कहर ढाती है. फैंस भी इनकी तस्वीरों में काफी प्यार लुटाते हैं.
Credit: insta/mmoonstar
एक्टिंग का शौक
मुनमुन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था इन्होंने अपने कॉलेज के समय से मॉडलिंग करना शुरू किया था.
Credit: insta/mmoonstar
पहला ब्रेक
अदाकारा को साल 2004 में पहला ब्रेक मिला था जिसके बाद एक्ट्रेस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Credit: insta/mmoonstar
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
मुनमुन इन दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिखाई दे रही हैं. इस सीरियल में इन्हें बबीता जी का रोल मिला हैं.
Credit: insta/mmoonstar
सुर्खियां बटोरी
बबीता जी के रोल से मुनमुन इतनी ज्यादा सुर्खियां बटोर चुकीं हैं कि हर कोई अब इन्हें इसी नाम से जानता हैं.
Credit: insta/mmoonstar
कई शो
मुनमुन दत्ता इसके अलावा कई शो में भी दिखाई दे चुकी हैं.
Credit: insta/mmoonstar
View More Web Stories