एसिड पीकर मुनव्वर की मां ने किया था सुसाइड
फैन फॉलोइंग
सामाजिक मुद्दों पर अपने स्टैंड-अप के कारण मुनव्वर फारूकी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है.
Credit: insta/munawar.faruqui
मां की मौत
मुनव्वर फारूकी की मां ने साल 2007 में एसिड पीकर आत्महत्या कर ली थी.
Credit: insta/munawar.faruqui
दर्दनाक खुलासा
मुनव्वर ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में मां से जुड़ा दर्दनाक खुलासा करते हुए पूरी कहानी बताई है.
Credit: insta/munawar.faruqui
घर चलाती थीं मां
मुनव्वर ने बताया कि उनकी दादी और मां घर चलाने के लिए समोसे बनाती थीं.
Credit: insta/munawar.faruqui
मुनव्वर का स्ट्रगल
वहीं, मुनव्वर खुद गिफ्ट की दुकान पर काम किया करते थे, जिसके लिए उन्हें 850 रूपये मिलते थे.
Credit: insta/munawar.faruqui
मां को नहीं मिलता था सम्मान
मुनव्वर ने आगे बताया कि उनकी मां चकली बनाकर भी बेचती थीं, लेकिन घर में उन्हें पिता और दादी से वो सम्मान नहीं मिलता था.
Credit: insta/munawar.faruqui
परिवार पर कर्ज
पूरा परिवार उनकी मां को मुनव्वर की बहन की शादी के लिए दोषी ठहराता था, जिसकी वजह से उनपर 3500 रूपये का कर्ज था.
Credit: insta/munawar.faruqui
वो मनहूस सुबह
उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जनवरी 2007 में उनकी दादी ने उन्हें सुबह 7 बजे जगाया और कहा की मां को कुछ हो गया है.
Credit: insta/munawar.faruqui
शायद मां बच जातीं
बाद में बड़ी मां ने मुनव्वर से कहा कि मां ने एसिड पी लिया है. इतना ही नहीं. मुनव्वर ने यह भी कहा कि अगर उन्हें पहले ये बात बताई गई होती तो शायद मां बच जातीं.
Credit: insta/munawar.faruqui
View More Web Stories