कॉलेज से बाहर निकाली गई थीं मृणाल ठाकुर
मृणाल की फिल्में
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को आज भला कौन नहीं पहचानता. एक्ट्रेस की ज्यादातर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की है.
Credit: insta/mrunalthakur
मृणाल का बर्थडे
महाराष्ट्र के धुले में जन्मी मृणाल 1 जुलाई 2023 को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं.
Credit: insta/mrunalthakur
मृणाल की डिग्रियां
ज्यादातर लोग ये जानते हैं कि मृणाल के पास बी.टेक और मास कॉम की 2 डिग्रियां है.
Credit: insta/mrunalthakur
गलत जानकारी
लेकिन एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि विकिपीडिया के पेज पर मौजूद यह जानकारी गलत है.
Credit: insta/mrunalthakur
कॉलेज से निकाला
मृणाल के अनुसार उनके पास एक भी डिग्री नहीं है. उन्हें तो कॉलेज से निकाल दिया गया था.
Credit: insta/mrunalthakur
पिता की इच्छा
मृणाल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता चाहते थे कि वह डेंटिस्ट बनें लेकिन वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं.
Credit: insta/mrunalthakur
मृणाल का करियर
बाद में मृणाल ने जर्नलिजम कोर्स में एडमिशन लिया और यहां से उनके मॉडलिंग करियर की भी शुरुआत हुई.
Credit: insta/mrunalthakur
छोड़ दी पढ़ाई
बाद में मृणाल एक्टिंग और मॉडलिंग में इतनी बिजी हो गईं कि उन्हें अपना कोर्स पूरा करने का वक्त भी नहीं मिला.
Credit: insta/mrunalthakur
कम अटेंडेंस
बाद में मृणाल को कम अटेंडेंस की वजह से निकाल दिया गया था और उनकी पढ़ाई भी अधूरी रह गई.
Credit: insta/mrunalthakur
View More Web Stories