असली हीरो की जिंदगी पर बनी हैं ये फिल्में, कांप जाएगी रूह


Babli Rautela
2024/11/25 11:02:26 IST

मिशन रानीगंज’ (2023)

    यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक इंजीनियर ने कोयले की खदान में फंसे मजदूरों की जान बचाई.

Credit: Social Media

होटल रवांडा

    यह डॉक्यूड्रामा एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक व्यक्ति 1200 से ज्यादा लोगों की जान बचाता है, जो रुआंडा जनसंहार से बचने में सफल होता है.

Credit: Social Media

लॉरेंस ऑफ अरेबिया

    यह एडवेंचर ड्रामा फिल्म टीई लॉरेंस की जीवनी पर आधारित है, जिसमें उनके साहसिक कार्यों को दिखाया गया है.

Credit: Social Media

ब्रेवहर्ट

    मेल गिब्सन की डायरेक्टेड इस फिल्म में एक सच्ची कहानी के माध्यम से विलियम वॉलस की वीरता को दर्शाया गया है, जो स्कॉटलैंड के स्वतंत्रता संग्राम में अहम रोल निभाता है.

Credit: Social Media

गांधी

    महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में बेन किंग्सले ने गांधीजी की भूमिका निभाई, जो विश्वभर में लोकप्रिय हुई.

Credit: Social Media

शिंडलर लिस्ट

    स्टीफन स्पीलबर्ग की यह फिल्म दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान यहूदियों को हिटलर के जुल्म से बचाने वाली ओस्कर शिंडलर की सच्ची कहानी पर आधारित है.

Credit: Social Media
More Stories