जब अलाया की इस हरकत की वजह से मां ने खाई जेल की हवा, जानें क्या था पूरा मामला


कौन हैं अलाया

    कबीर बेदी की नातिन और पूजा बेदी की बेटी अलाया फर्नीचरवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Credit: insta/alayaf

अलाया की तस्वीरें

    अलाया की तस्वीरें और वीडियोज लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 10 नई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की.

Credit: insta/alayaf

पुरानी यादें

    अलाया की इन दिलकश तस्वीरों ने न सिर्फ यूजर्स को मदहोश किया बल्कि कुछ पुरानी यादें भी ताजा कर दीं.

Credit: insta/alayaf

अलासा से जुड़ा किस्सा

    दरअसल, कुछ इसी अंदाज में बन-ठन कर अलाया, साल 2014 में एक पब में पहुंची थीं.

Credit: insta/alayaf

रामानंद सागर की परपोती

    अलाया के अलावा उस पब में रामानंद सागर की परपोती साक्षी मलिक भी मौजूद थीं.

Credit: insta/alayaf

बहस हो गई

    वहीं, किसी बात पर अलाया और साक्षी के बीच बहस हो गई और बात गाली-गलौज तक आ पहुंची.

Credit: insta/alayaf

साक्षी के खिलाफ केस

    इसके बाद अलाया की मां पूजा बेदी ने गुस्से में साक्षी के खिलाफ केस कर दिया.

Credit: insta/alayaf

अलाया के खिलाफ रिपोर्ट

    वहीं, पलटवार के तौर पर साक्षी की मां मीनाक्षी ने भी अलाया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी.

Credit: insta/alayaf

जेल में पूजा

    हालांकि, बाद में अलाया की मां पूजा बेदी का केस कमजोर पड़ गया और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी.

Credit: insta/alayaf

View More Web Stories