कचरे के ढेर में पड़ी इस बच्ची को मिथुन चक्रवर्ती ने लिया था गोद


मिथुन की जिंदगी

    मिथुन चक्रवर्ती न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं.

Credit: insta/dishanichakraborty

मिथुन की बेटी

    बेहद कम लोग जानते हैं कि नेक दिल इंसान, मिथुन ने एक बच्ची को गोद लेकर अपना नाम दिया है.

Credit: insta/dishanichakraborty

कूड़े के ढेर में बच्ची

    दरअसल, मिथुन ने एक बंगाली न्यूजपेपर में कूड़े के ढेर में एक बच्ची के मिलने की खबर पढ़ी थी.

Credit: insta/dishanichakraborty

नेक दिल मिथुन

    इस खबर को पढ़कर मिथुन दहल गए और उन्होंने बच्ची के लिए कुछ करने का सोचा.

Credit: insta/dishanichakraborty

गोद लिया

    जब मिथुन ने यह बात अपनी बीवी योगिता बाली को बताई तो उन दोनों ने साथ मिलकर इस बच्ची को गोद लेने का फैसला लिया.

Credit: insta/dishanichakraborty

मिथुन ने रखा नाम

    बाद में मिथुन और योगिता ने इस बच्ची का नाम दिशानी रखा. वहीं, दिशानी के आने से एक्टर के घर में बेटी की कमी भी पूरी हो गई.

Credit: insta/dishanichakraborty

मिथुन की लाडली

    यूं तो मिथुन ने तीन बेटे हैं लेकिन दिशानी उनकी लाडली बिटियां हैं.

Credit: insta/dishanichakraborty

कहां हैं दिशानी

    दिशानी अब बड़ी हो चुकी हैं और न्यूयॉक रहकर एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं.

Credit: insta/dishanichakraborty

दिशानी की फिल्में

    दिशानी चक्रवर्ती को अबतक दो शॉर्ट फिल्मों में भी देखा जा चुका है.

Credit: insta/dishanichakraborty

View More Web Stories