India Daily Webstory

जब एक रुपए फीस लेकर इस एक्टर ने थिएटर में उड़ा दिया था गर्दा


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/04/17 11:05:02 IST
हंसल मेहता का खुलासा

हंसल मेहता का खुलासा

    हंसल मेहता, बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर, ने हाल ही में मनोज बाजपेयी के बारे में एक हैरान करने वाला किस्सा साझा किया.

India Daily
Credit: Social Media
मनोज बाजपेयी की प्रतिभा

मनोज बाजपेयी की प्रतिभा

    मनोज बाजपेयी, जो बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक हैं, ने 'सत्या' में अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित किया.

India Daily
Credit: Social Media
'सत्या' का निर्माण

'सत्या' का निर्माण

    हंसल मेहता ने बताया कि 'सत्या' के लिए मनोज बाजपेयी को केवल एक रुपये की साइनिंग राशि दी गई थी.

India Daily
Credit: Social Media
एक रुपये की फीस

एक रुपये की फीस

    हंसल ने मजाकिया अंदाज में कहा कि शराब पीने के बाद उन्होंने मनोज को यह एक रुपया दिया था.

India Daily
Credit: Social Media
अनुराग को भी एक रुपया

अनुराग को भी एक रुपया

    हंसल ने खुलासा किया कि अनुराग कश्यप को भी एक रुपये दिए गए, लेकिन सौरभ शुक्ला को कुछ नहीं मिला.

India Daily
Credit: Social Media
हंसल की मुखरता

हंसल की मुखरता

    हंसल मेहता हमेशा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
नया प्रोजेक्ट 'गांधी'

नया प्रोजेक्ट 'गांधी'

    हंसल का अगला प्रोजेक्ट 'गांधी' वेब सीरीज है, जिसमें प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं.

India Daily
Credit: Social Media
कस्तूरबा गांधी की भूमिका

कस्तूरबा गांधी की भूमिका

    इस सीरीज में प्रतीक की पत्नी भामिनी ओझा कस्तूरबा गांधी का किरदार निभा रही हैं.

India Daily
Credit: Social Media
फैंस का उत्साह

फैंस का उत्साह

    हंसल के इस किस्से ने फैंस को चौंकाया और मनोज बाजपेयी की सादगी की तारीफ की.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories