टोनी कक्कड़ के साथ स्क्रीन पर आग लगाने को तैयार हैं मनीषा रानी


मनीषा रानी

    बिग बॉस ओटीटी-2 के बाद अब मनीषा रानी जल्द एक म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली है.

Credit: insta/manisharani002

म्यूजिक वीडियो

    इस म्यूजिक वीडियो में मनीषा के साथ टोनी कक्कड़ नजर आने वाले है दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

Credit: insta/manisharani002

गाने का टीजर

    मनीषा रानी के इस गाने का टीजर आज आउट हो चुका है जिसको नेहा कक्कड़ ने शेयर किया है.

Credit: insta/manisharani002

'जमना पार'

    गाने का नाम 'जमना पार' है जो कि कल यानी 6 सितंबर 2023 को रिलीज होगा.

Credit: insta/manisharani002

मनीषा रानी का अवतार

    गाने में मनीषा रानी का यह अवतार देख हर कोई उनसे खुश हो रहा है और उनकी जमकर तारीफ कर रहा है.

Credit: insta/manisharani002

टोनी कक्कड़

    आपको बता दें कि टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी के गाने को नेहा कक्कड़ ने अपनी आवाज दी है.

Credit: insta/manisharani002

फैन फॉलोइंग

    अभिनेत्री बिग बॉस के बाद से छा गई हैं और इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है.

Credit: insta/manisharani002

दिल जीता

    एक्ट्रेस भले ही शो नहीं जीत पाई है लेकिन उन्होंने काफी लोगों का दिल जीत लिया है.

Credit: insta/manisharani002

सोशल मीडिया

    मनीषा रानी इन सब के अलावा अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

Credit: insta/manisharani002

View More Web Stories