महिमा के चेहरे में घुसे थे 67 कांच के टुकड़े


गंगा याद है?

    फिल्म 'परदेस' में 'गंगा' का किरदार निभाने वाली मासूम सी लड़की तो याद ही होगी आपको.

Credit: insta/mahima chaudhry

खूबसूरत एक्ट्रेस

    इस किरदार को बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बड़ी खूबसूरती से निभाया था.

Credit: insta/mahima chaudhry

अलग पहचान

    महिमा ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी.

Credit: insta/mahima chaudhry

दर्दनाक हादसा

    लेकिन, साल 1999 में हुए दर्दनाक हादसे ने महिमा की जिंदगी बदल कर रख दी.

Credit: insta/mahima chaudhry

प्रकाश झा की फिल्म

    दरअसल, महिमा तब प्रकाश झा की फिल्म 'दिल क्या करे' की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन और काजोल भी थे.

Credit: insta/mahima chaudhry

ट्रक ने मारी टक्कर

    शूटिंग के लिए महिमा बेंगलुरु पहुंची थीं और सेट पर जा ही रही थीं कि एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.

Credit: insta/mahima chaudhry

क्या हुआ था?

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के शीशे का कांच टूटकर महिमा के चेहरे में धंस गया.

Credit: insta/mahima chaudhry

महिमा की हालत

    महिमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कोई उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए तैयार नहीं था और वो बिल्कुल ही अधमरी हालत में थीं.

Credit: insta/mahima chaudhry

चेहरे पर टांके

    जब महिमा को अगले दिन अस्पताल में होश आया तो उनके पूरे चेहरे पर टांके लगे थे और डॉक्टर ने बताया कि उनके चेहरे से 67 कांच के टुकड़े निकाले गए हैं.

Credit: insta/mahima chaudhry

View More Web Stories