वो हादसा..और माधुरी दीक्षित को दिवाली से लगने लगा डर


Priya Singh
2023/11/13 18:15:49 IST

खूबसूरती के दिवाने

    माधुरी दीक्षित को हर कोई उनकी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी पसंद करता है.

क्या आप जानते हैं

    एक्ट्रेस के वैसे तो कितने भी फैन हो लेकिन इनके बारे में कुछ चीजें ऐसी है जो कि बहुत कम लोग जानते हैं.

क्यों डरती है माधुरी

    क्या आप जानते हैं कि माधुरी दीक्षित को दिवाली के त्योहार से काफी डर लगता है.

दिवाली से डर

    दरअसल, उनके साथ एक घटना हो गई थी जिस कारण माधुरी को काफी डर लगता है.

बाल जल गए थे

    माधुरी के हाथ में बम था और किसी ने हाथ में ही बम लगा दिया था जिस कारण उनके बाल जल गए थे.

बाल कटवा दिए

    इस वजह से बालों को ठीक करने के लिए इनके परिवार ने इनके बाल कटवा दिए थे.

लाइफ एन्जॉय

    फिलहाल माधुरी अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही है और अपने पति के साथ लाइफ को जी रही हैं.

फैन फॉलोइंग

    माधुरी दीक्षित को इंस्टाग्राम पर काफी लोग फॉलो करते है और इनकी फैन फॉलोइंग काफी है.

More Stories