माधुरी दीक्षित के साथ रेप सीन में बहका एक्टर, फिर जो हुआ..
'धक-धक गर्ल'
बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं.
Credit: insta/madhuridixitnene
शुरुआती संघर्ष
आज हम आपको उनके शुरुआती संघर्ष के दौरान का एक वाक्या बता रहे हैं, जब एक्ट्रेस को बदसलूकी का सामना करना पड़ा.
Credit: insta/madhuridixitnene
माधुरी की फिल्म
बात 1989 की है, जब माधुरी फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' की शूटिंग कर रही थीं. फिल्म में माधुरी के साथ मिथुन चक्रवर्ती और रंजीत थे.
Credit: insta/madhuridixitnene
रेप सीन
इस फिल्म में एक रेप सीन भी था. इस सीन के लिए एक्ट्रेस असहज थीं लेकिन डायरेक्टर की वजह से उन्हें करना पड़ा.
Credit: insta/madhuridixitnene
माधुरी का रिएक्शन
इसी सीन की शूटिंग के दौरान माधुरी के साथ जो हुआ और जिस तरह से उन्होंने रिएक्ट किया वो आज भी पूरी इंडस्ट्री को याद है.
Credit: insta/madhuridixitnene
सचमुच बहके
दरअसल, रेप सीन में रंजीत को माधुरी के साथ जोर जबरदस्ती करनी थी. लेकिन जब शूटिंग शुरू हई तो रंजीत सचमुच बहक गए.
Credit: insta/madhuridixitnene
रंजीत रुके नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद रंजीत रुके नहीं और माधुरी को गलत तरीके से छूने लगे.
Credit: insta/madhuridixitnene
प्राइवेट पार्ट्स
खबरों के अनुसार, रंजीत ने माधुरी के प्राइवेट पार्ट्स को भी छूने की कोशिश की थी.
Credit: insta/madhuridixitnene
माधुरी का गुस्सा
इसके बाद माधुरी ने हिम्मत जुटाई और उनपर बरस पड़ीं. माधुरी ने सेट पर सबके सामने कहा कि अगर हाथ लगाया तो हाथ तोड़कर रख दूंगी.
Credit: insta/madhuridixitnene
View More Web Stories