कौन हैं Anjini Dhawan? जिनका वरुण धवन से गहरा नाता


Priya Singh
2024/08/31 10:26:49 IST

बहुत सुना होगा ये नाम

    अंजिनी धवन, इन दिनों आपको ये नाम खूब सुनने को मिला होगा.

Credit: Social Media

कौन हैं अंजिनी?

    आपके मन में सवाल भी उठ रहे होंगे कि आखिर कौन है ये अंजिनी धवन तो चलिए हम आपको बताते हैं.

Credit: Social Media

वरुण धवन की भतीजी हैं

    अंजिनी धवन जो कि वरुण धवन की भतीजी हैं और इनकी फिल्म 'बिन्नी एंड फैमिली' जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Credit: Social Media

24 साल की हैं अंजिनी

    24 साल की अंजिनी 'बिन्नी एंड फैमिली' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं.

Credit: Social Media

सोशल मीडिया पर अंजिनी की तस्वीरें वायरल

    अगर आप सोशल मीडिया पर अंजिनी की तस्वीरों को देखें तो आप उनकी अदाओं के फैन हो जाएंगे.

Credit: Social Media

फैमिली ड्रामा फिल्म

    ये फिल्म एक फैमिली ड्रामा है जिसमें आपको तीन जनरेशन की कहानी दिखाई जाएगी.

Credit: Social Media

फिल्म की स्टार कास्ट

    अंजिनी धवन के अलावा, फिल्म में पंकज कपूर, हिमानी शिवपुरी, राजेश कुमार समेत कई अन्य कलाकारों भी दिखाई देंगे.

Credit: Social Media

अंजिनी की फैन फॉलोइंग

    काफी कम समय में ही अंजिनी ने अपनी फैन फॉलोइंग बना ली है.

Credit: Social Media
More Stories