धोखाधड़ी के आरोप से जेल जाने तक, खेसारी लाल यादव का है विवादों से पुराना नाता


भोजपुरी सुपरस्टार

    भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी फिल्मों और गानों के लोग दीवाने हैं.

Credit: insta/khesari_yadav

पर्सनल लाइफ

    हालांकि, खेसारी अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ और विवादों को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं.

Credit: insta/khesari_yadav

खेसारी के विवाद

    आइये, आज आपको धोखाधड़ी से लेकर जेल जाने तक, खेसारी लाल यादव के कुछ विवाद के बारे में बताते हैं.

Credit: insta/khesari_yadav

जेल जाना पड़ा

    खेसारी ने टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा सगाई के वक्त उनपर एक गाना बनाया था. इस गाने की वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा.

Credit: insta/khesari_yadav

चेक बाउंस

    साल 2009 में खेसारी ने एक जमीन खरीदी थी, जिसके लिए जमीन के मालिक को 18 लाख का चेक भी दिया था. लेकिन उस चेक के बाउंस होते ही उनपर केस दर्ज करा दिया गया.

Credit: insta/khesari_yadav

मंदिर के दरवाजे पर लात मारना

    इसके बाद सोशल मीडिया पर खेसारी की एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें वो जूता पहनकर मंदिर के दरवाजे पर लात मारते दिखे. इस तस्वीर की वजह से एक्टर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Credit: insta/khesari_yadav

काजल से रिश्ता

    एक वक्त पर खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी पर्दे पर सुपरहिट थी. वहीं, इन दोनों के रिलेेशनशिप की खबरें भी सामने आईं.

Credit: insta/khesari_yadav

ब्रेकअप पर बवाल

    खेसारी पहले से ही शादीशुदी थे. यही कारण है कि काजल से रिश्ते की बात सामने आते ही सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. बाद में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया.

Credit: insta/khesari_yadav

पवन सिंह से झगड़ा

    खेसारी लाल यादव, पवन सिंह संग अपने झगड़े को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. इन दोनों के बीच का विवाद कभी खत्म नहीं होता. हालांकि, इन दोनों रवि किशन की वजह से हालात कुछ और ही हैं.

Credit: insta/khesari_yadav

View More Web Stories