अनिरुद्ध रविचंदर से शादी करेंगी कीर्ति सुरेश? एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई


कीर्ति की शादी

    साउथ सुपरस्टार कीर्ति सुरेश इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

Credit: insta/keerthysureshofficial

कौन हैं दूल्हा?

    दरअसल, सोशल मीडिया पर कीर्ति सुरेश और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध रविचंदर के शादी की खबरें जोरों पर हैं.

Credit: insta/keerthysureshofficial

शादी करेंगी

    खबरें आ रही थीं कि कीर्ति और अनिरुद्ध अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं.

Credit: insta/keerthysureshofficial

कीर्ति के पिता

    वहीं, अब इन खबरों पर कीर्ति सुरेश और उनके पिता सुरेश कुमार का रिएक्शन सामने आया है.

Credit: insta/keerthysureshofficial

तोड़ी चुप्पी

    कीर्ति ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा, 'ये खबरें सही नहीं हैं और अनिरुद्ध सिर्फ मेरा दोस्त है.'

Credit: insta/keerthysureshofficial

खबरें निराधार

    कीर्ति के पिता ने भी इन खबरों पर साफ शब्दों में कहा, 'इसमें कोई सच्चाई नहीं है. कीर्ति की शादी की खबरें निराधार हैं.'

Credit: insta/keerthysureshofficial

पहली बार

    कीर्ति के पिता ने आगे कहा कि यह पहली बार नहीं है जब कीर्ति के लिंकअप की खबरें आई हों.

Credit: insta/keerthysureshofficial

कीर्ति की मां

    वहीं, कीर्ति की मां मेनकी सुरेश ने भी शादी की अफवाहों का गलत बताया है.

Credit: insta/keerthysureshofficial

जवान का गाना

    बता दें कि अनिरुद्ध रविचंदर ने जवान के 'चलेया' सॉन्ग को कंपोज किया है. वहीं, इस गाने पर कुछ दिनों पहले कीर्ति के डांस का वीडियो वायरल हुआ था.

Credit: insta/keerthysureshofficial

View More Web Stories