कटरीना पर विक्की कौशल के परिवार ने बनाया 'गुडन्यूज' देने का दबाव?


विक-कैट डेटिंग

    बॉलीवुड कपल, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने साल 2018 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

Credit: insta/katrinakaif

कर ली शादी

    रिलेशनसिप के 3 साल बाद ही यानि साल 2021 में इन दोनों ने शादी कर ली थी.

Credit: insta/katrinakaif

अच्छी बॉन्डिग

    विक्की-कटरीना की बॉन्डिग काफी अच्छी है. इस लव-बर्ड की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती है.

Credit: insta/katrinakaif

निजी जिंदगी

    हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं.

Credit: insta/katrinakaif

पेरेंट्स को बताया

    विक्की ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने अपने माता-पिता को कैटरीना कैफ के साथ डेटिंग की बात बताई थी.

Credit: insta/katrinakaif

परिवार ने सच माना

    विक्की कौशल के अनुसार परिवार ने उनकी बातों (कटरीना संग रिश्ता) पर विश्वास भी कर लिया था.

Credit: insta/katrinakaif

गुडन्यूज का दबाव

    इसके बाद इंटरव्यू में होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या एक्टर के परिवार वाले कटरीना पर गुडन्यूज देने के लिए दबाव डालते हैं.

Credit: insta/katrinakaif

विक्की का जवाब

    इसके जवाब में विक्की ने हंसते हुए कहा, 'कोई भी नहीं डाल रहा. वे बड़े मस्त हैं.'

Credit: insta/katrinakaif

गुडन्यूज का इंतजार

    बता दें कि विक्की-कटरीना की शादी को दो साल हो चुके हैं. ऐसे में फैंस एक्ट्रेस की गुडन्यूज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Credit: insta/katrinakaif

View More Web Stories