ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का पीछा करती थी करीना
Priya Singh
2024/06/03 12:13:11 IST
करीना कपूर
करीना कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में किसी से कुछ छिपा तो है नहीं.
Credit: Social Mediaकरीना-शाहिद की लव स्टोरी
करीना और शाहिद कपूर की लव स्टोरी तो काफी चर्चा का विषय बनी थी.
Credit: Social Mediaकाफी साल तक किया डेट
शाहिद कपूर और करीना ने एक दूसरे को काफी साल तक डेट किया था.
Credit: Social Mediaरिश्ते पर खुलकर बात
करीना कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कॉफी विद करण शो में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस ने शाहिद संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है.
Credit: Social Mediaखास थे शाहिद
एक्ट्रेस ने बताया था कि शाहिद उनके लिए बहुत खास थे और उनका नाम अभिनेत्री के चेहरे पर मुस्कान ला देती है.
Credit: Social Media 2 महीने किया पीछा
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने 2 महीने तक शाहिद का पीछा किया था.
Credit: Social Mediaशाहिद को नहीं थी परवाह
अदाकारा ने बताया रिलेशनशिप में आने के बाद शाहिद को परवाह ही नहीं थी दो महीने मुझे उसका पीछा करना पड़ा था.
Credit: Social Mediaमैं ही कॉल करती थी
करीना ने बताया कि वो मैं ही थी जो उसको कॉल मैसेज करती थी उसको मिलने के लिए बोलती थी.
Credit: Social Mediaशाहिद के लिए वेजिटेरियन बनीं
करीना ने बताया कि उन्होंने शाहिद कपूर के लिए नॉनवेज खाना छोड़ दिया था और वेजिटेरियन बन गई.
Credit: Social Media