'सौतेली मां' करीना से इतनी छोटी हैं सारा अली खान
सारा की पर्सनल लाइफ
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान अपने काम के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोरती हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
भाईयों से लगाव
भले ही सैफ की दूसरी शादी हो गई हो लेकिन सारा अपने अब्बा के घर अपने सौतेल भाईयों तैमूर और जेह से मिलने जाती हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
करीना संग बॉन्ड
सारा अली खान अपनी सौतेली मां करीना कपूर से साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
उम्र का फासला
लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा और करीना कपूर की उम्र में 15 साल का फासला है.
Credit: insta/saraalikhan95
15 साल छोटी
सारा अली खान अपनी 'छोटी मां' करीना कपूर खान से 15 साल छोटी हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
कह हुआ था जन्म
करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को हुआ था वहीं सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को हुआ था.
Credit: insta/saraalikhan95
पिता ने क्या कहा
सारा ने एक इंटरव्यू में भी इस बारे में बात करते हुए कहा था कि पिता सैफ अली खान ने उन्हें कभी नहीं कहा कि वह करीना को छोटी मां या मां कहकर बुलाएं.
Credit: insta/saraalikhan95
दोस्त हैं
सारा के अनुसार वह दोनों दोस्तों जैसा बॉन्ड शेयर करती हैं और एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल हैं.
Credit: insta/saraalikhan95
सारा की फिल्म
काम की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही फिल्म 'मैट्रो.. इन दिनों में' नजर आने वाली हैं.
View More Web Stories