साजिद से हुई थी करीना कपूर की शादी


करीना की शादी

    करीना कपूर की शादी 16 अक्टूबर 2012 को साजिद अली खान से हुई थी.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

असली नाम

    दरअसल, सैफ अली खान का ही असली नाम साजिद अली खान पटौदी है.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

बदला नाम

    1970 में दिल्ली में जन्मे सैफ ने फिल्मों में एंट्री से पहले ही अपना नाम बदल लिया था.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

सरनेम हटाया

    इतना ही नहीं, भारत में रियासतों का चलन खत्म होने के बाद सैफ को अपना सरनेम पटौदी भी हटना पड़ा था.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

पता चला नाम

    करीना कपूर को भी सैफ अली खान का असली नाम शादी के बाद पता चला था.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

शादी के डॉक्यूमेंट्स

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ-करीना की शादी के डॉक्यूमेंट्स में सैफ का नाम साजिद ही था.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

खुली किताब

    सैफ की जिंदगी एक खुली किताब जैसी है और वो अपने बारे में बात करने से कभी हिचकिचाते नहीं हैं.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

सैफ के बच्चे

    सैफ फिलहाल 4 बच्चों (इब्राहम, सारा, तैमूर और जेह) के पिता है.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

10 साल हुए

    करीना और सैफ की शादी को 10 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है लेकिन आज भी इनके बीच की बॉन्डिंग आज भी काफी गहरी है.

Credit: insta/kareenakapoorkhan

View More Web Stories