'मैं सदमे में चली गई थी..' बेटे का नाम तैमूर रखकर पछताईं करीना
फिल्म 'जाने जान'
बॉलीवुड की 'बेबो' यानि करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'जाने जान' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
बड़ा बेटा
हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान करीना ने अपने बड़े बेटे तैमूर के नाम से जुड़े कई सवालों पर बात की है.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
असली वजह
करीना ने तैमूर नाम रखने के पीछे की असली वजह बताते हुए कहा कि बेटे का यह नाम सैफ ने रखा है.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
पड़ोसी का नाम
करीना के अनुसार सैफ अली खान के एक पड़ोसी दोस्त का नाम तैमूर था, जिनके साथ वो बचपन से खेलते हुए बड़े हुए हैं.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
सैफ की इच्छा
करीना ने बताया कि सैफ हमेशा कहते थे कि अगर उनका बेटा हुआ तो वो उसका नाम तैमूर रखेंगे, क्योंकि उनका बेटा उनका पहला दोस्त होगा.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
कोई लेना-देना नहीं
करीना ने आगे बताया कि तैमूर के नाम का और किसी भी चीज से कोई लेना-देना नहीं है.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
लगा सदमा
करीना ने जब सुना कि देशभर में लोग तैमूर के नाम को इतना बुरा-भला कह रहे हैं तो सदमे में चली गई थीं.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
रोने लगीं करीना
करीना ने कहा, 'मैं अस्पलात में रो रही थीं. मुझे समझ नहीं आया कि ऐसा क्यों हुआ. हमें किसी को ठेस नहीं पहुंचाना था.'
Credit: insta/kareenakapoorkhan
'कभी मां और बच्चे..'
करीना ने अंत में बस इतना कहा कि वो बस यही चाहती हैं कि किसी भी मां और बच्चे को ऐसी चीजों से न गुजरना पड़े.
Credit: insta/kareenakapoorkhan
View More Web Stories