'मैं मां के लिए ब्रा खरीदने जाता हूं'


फिल्म की सक्सेस

    करण जौहर इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं.

Credit: insta/karanjohar

फिल्म का सीन

    हाल ही में हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में करण ने फिल्म के एक सीन को रियल लाइफ से इंस्पायर्ड बताया है.

Credit: insta/karanjohar

मां के लिए ब्रा

    करण ने कहा कि वह भी अपनी मां के लिए ब्रा खरीदते हैं और उन्हें इससे कोई प्रॉब्लम नहीं है.

Credit: insta/karanjohar

दोस्तों को आपत्ति

    करण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा कि उनके दोस्तों को इसपर आपत्ति जरूर होती है.

Credit: insta/karanjohar

फ्रेंड्स का रिएक्शन

    करण के अनुसार उनके फ्रेंड्स का रिएक्शन अजीब था कि वह अपनी मां के लिए ब्रा की शॉपिंग किसी फीमेल फ्रेंड से क्यों नहीं करवा रहे हैं.

Credit: insta/karanjohar

करण का बयान

    लेकिन करण का कहना है कि अगर उनकी मां ने खुद उनसे खरीदने को कहा है तो वो किसी और को क्यों भेजे?

Credit: insta/karanjohar

करण की मां

    करण बोले- मेरी मां 81 साल की है और जब उन्हें किसी चीज की जरुरत होती है तो मुझे वो चीज जाकर खरीदनी पड़ती है.

Credit: insta/karanjohar

लोग हुए अनकंर्फटेबल

    करण को पता था कि फिल्म में भी ब्रा वाले सीन को लेकर कुछ लोग अनकंर्फटेबल हो सकता हैं लेकिन करण के लिए ये कभी भी टैबू नहीं था.

Credit: insta/karanjohar

फिल्म में डायलॉग

    दरअसल, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक सीन में चुरनी कहती है, 'सदियों से औरतें मर्दों के लिए चड्ढियां घिस रही हैं और तुम एक ब्रा को नहीं छू सकते?'

Credit: insta/karanjohar

View More Web Stories