मैं उस टाइप की नहीं, जो Ex के टच में रहूं: कंगना रनौत
Priya Singh
2024/08/30 12:22:03 IST
कंगना रनौत
कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर काफी चर्चा में है.
Credit: Social Mediaफिल्म का प्रमोशन कर रहीं
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरों से जुटी हुई हैं.
Credit: Social Mediaएक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर किया गया सवाल
इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान कंगना रनौत ने उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया.
Credit: Social Mediaऋतिक रोशन से जोड़कर दिया जवाब
इसके जवाब में कंगना ने ऋतिक रोशन से जोड़कर जवाब दिया जो कि अब वायरल हो रहा है.
Credit: Social Mediaकंगना से पूछा गया सवाल
एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि क्या आप अपने एक्स के टच में है या आपकी उनकी दोस्ती है?
Credit: Social Mediaकंगना ने दिया जवाब
इसका जवाब देते हुए कंगना रनौत ने कहा- नहीं मैं वो नहीं हूं जो अपने एक्स के टच में रहूं.
Credit: Social Mediaऋतिक रोशन को किया था डेट
अभिनेत्री ने पहले ऋतिक रोशन को भी डेट किया है लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
Credit: Social Media6 सितंबर को होगी रिलीज
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है.
Credit: Social Media