'वो मुझे गलत तरीके से छुआ करता था'
बॉलीवुड क्विन
बॉलीवुड क्विन कंगना रनौत यूं तो अपने बेबाक बयान और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
Credit: insta/kanganaranaut
कंगना की जिंदगी
लेकिन कंगना की जिंदगी भी इतनी आसान नहीं रही है. शायद यही कारण है कि एक्ट्रेस इतनी मजबूत नजर आती हैं.
Credit: insta/kanganaranaut
यौन शोषण का शिकार
कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में वो यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं.
Credit: insta/kanganaranaut
गलत तरीके से छुता था
कंगना ने कहा, 'जब मैं सिर्फ 5 या 6 साल की थी तब गांव का एक लड़का मुझे गलत तरीके से छुआ करता था.'
Credit: insta/kanganaranaut
छोटी कंगना
कंगना ने आगे कहा, 'मैं तब बहुत छोटी थी और वह मुझसे कुछ साल बड़ा था. तब मुझे इसका मतलब भी नहीं समझ आता था.'
Credit: insta/kanganaranaut
Credit: insta/kanganaranaut
Credit: insta/kanganaranaut
Credit: insta/kanganaranaut
Credit: insta/kanganaranaut
View More Web Stories