जब हसीना बनकर पर्दे पर उतरे ये मेल एक्टर्स, लोगों ने खूब पीटी तालियां


Babli Rautela
2024/11/23 08:50:01 IST

मेल होकर स्क्रीन पर निभाएं फीमेल किरदार

    आज हम आपको ऐसे सितारों के बारें में बताएंगे जिन्होंने मेल होकर स्क्रीन पर फीमेल गेटअप में ज्यादा फैंस बटोरे हैं.

Credit: Social Media

सलमान खान

    सलमान खान ने फिल्म जाने-ए-मन में फीमेल गेटअप लिया था. इस किरदार के लिए उन्होंने सिल्वर कलर की ड्रेस और ब्लॉन्ड बालों की विग पहनी थी.

Credit: Social Media

अजय देवगन

    फिल्म गोलमाल में अजय देवगन ने एक लेडी का गेटअप लिया था. उनका ये गेटअप काफी फनी था.

Credit: Social Media

आयुष्मान खुराना

    ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना ने एक फीमेल का किरदार निभाया था. उनका ये गेटअप इतना क्लासी था कि हर कोई उनके लुक पर फिदा था.

Credit: Social Media

कमल हासन

    चाची 420 में कमल हासन को देख हर कोई देखता रह गया था. इस फिल्म में कमल चाची बनकर बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहे थे.

Credit: Social Media

आमिर खान

    ‘बाजी‘ में आमिर खान ने एक ग्लैमरस लड़की का रोल प्ले किया था.

Credit: Social Media

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

    फिल्म ‘हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फीमेल कैरेक्टर प्ले किया था.

Credit: Social Media
More Stories