'मैं किसी दूसरे के साथ सो जाती और अपने Boyfriend को बता देती थी': कल्कि कोचलिन


India Daily Live
2024/09/30 13:29:25 IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन

    बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.

Credit: Instagram

एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ

    अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.

Credit: Instagram

कल्कि से पूछा गया सवाल

    अभी हाल ही में जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि वो ब्रेकअप किसी से कैसे करती हैं.

Credit: Instagram

मैं किसी के भी साथ सो जाती हूं

    इसके जवाब में कल्कि ने कहा कि मैं किसी के साथ सो जाती हूं और उसको बता देती हूं. वो खुद ही नफरत करके मेरे से दूर हो जाता है.

Credit: Instagram

अच्छे से रिश्ता खत्म करना पसंद

    कल्कि ने यह भी कहा कि उन्हें हमेशा ब्रेकअप के टाइम रिश्ता अच्छे से खत्म करना पसंद है.

Credit: Instagram

कैसे करती थी ब्रेकअप

    एक्ट्रेस ने बताया कि वो जब जवान थी तो वो लोगों से ऐसे ही ब्रेकअप करती थीं.

Credit: Instagram

अनुराग कश्यप से शादी

    कल्कि कोचलिन ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी उसके बाद दोनों का तलाक हो गया.

Credit: Instagram

'ये जवानी है दीवानी' फिल्म

    कल्कि को 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म में देखा गया था जिसमें इनको काफी पसंद किया गया.

Credit: Instagram
More Stories