'मैं किसी दूसरे के साथ सो जाती और अपने Boyfriend को बता देती थी': कल्कि कोचलिन
India Daily Live
2024/09/30 13:29:25 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Instagramएक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ
अभिनेत्री अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
Credit: Instagramकल्कि से पूछा गया सवाल
अभी हाल ही में जब एक्ट्रेस से सवाल किया गया कि वो ब्रेकअप किसी से कैसे करती हैं.
Credit: Instagramमैं किसी के भी साथ सो जाती हूं
इसके जवाब में कल्कि ने कहा कि मैं किसी के साथ सो जाती हूं और उसको बता देती हूं. वो खुद ही नफरत करके मेरे से दूर हो जाता है.
Credit: Instagramअच्छे से रिश्ता खत्म करना पसंद
कल्कि ने यह भी कहा कि उन्हें हमेशा ब्रेकअप के टाइम रिश्ता अच्छे से खत्म करना पसंद है.
Credit: Instagramकैसे करती थी ब्रेकअप
एक्ट्रेस ने बताया कि वो जब जवान थी तो वो लोगों से ऐसे ही ब्रेकअप करती थीं.
Credit: Instagramअनुराग कश्यप से शादी
कल्कि कोचलिन ने साल 2011 में अनुराग कश्यप से शादी की थी उसके बाद दोनों का तलाक हो गया.
Credit: Instagram'ये जवानी है दीवानी' फिल्म
कल्कि को 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म में देखा गया था जिसमें इनको काफी पसंद किया गया.
Credit: Instagram