प्यार से नफरत क्यों करती है TV की ये सुपरस्टार?
India Daily Live
2024/05/12 07:15:44 IST
अहसास चन्ना
कभी अलविदा न कहना फेम एक्ट्रेस अहसास चन्ना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaपर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ
एक्ट्रेस अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं.
Credit: Social Mediaइंटरव्यू दिया
एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें इनके साथ इनकी मां भी दिखाई दी.
Credit: Social Mediaसिंगल मदर ने की परवरिश
अहसास ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी और उनकी बहन की परवरिश सिंगल मदर ने की है.
Credit: Social Mediaपेरेंट्स अलग हो गए
अहसास ने बताया कि उनके पेरेंट्स अलग हो गए जिसका उन्हें गम नहीं है, न ही उन्हें प्यार से नफरत है.
Credit: Social Mediaमौसी का रिश्ता सक्सेसफुल
अहसास ने बताया कि मैंने अपनी मौसी का रिश्ता देखा है जो कि काफी सक्सेसफुल रहा लेकिन मेरी मां ने हमें कभी हमारे पापा की कमी नहीं महसूस होने दी.
Credit: Social Media मां एक एक्ट्रेस हैं
अहसास ने बताया कि उनकी मां एक एक्ट्रेस रही हैं और उन्होंने उनकी और उनकी बहन के लिए काफी मेहनत की.
Credit: Social Mediaइकबाल चन्ना हैं पिता
अहसास की मां कुलबीर जिन्होंने पंजाबी डायरेक्टर इकबाल चन्ना से शादी की थी, लेकिन 13 साल बाद दोनों अलग हो गए.
Credit: Social Mediaबेहतरीन सीरियलों में काम
अहसास ने कई बेहतरीन सीरियलों में भी काम किया है.
Credit: Social Media