'द डिप्लोमैट' के अलावा जॉन अब्राहम ने इन फिल्मों से भी छापे करोड़ों रुपए
Babli Rautela
2025/03/21 11:12:53 IST
धूम
जॉन अब्राहम की सबसे हिट फिल्मों में धूम भी एक है. इस फिल्म ने भारत में 46.5 करोड़ रूपए की कमाई की थी.
Credit: Social Mediaशूटआउट एट वडाला
जॉन अब्राहम की हिट फिल्मों की लिस्ट में शूटआउट एट वडाला भी शामिल है, 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 58 करोड़ कमाए थे.
Credit: Social Mediaपरमाणु
जॉन की फिल्म परमाणु द स्टोरी ऑफ पोखरान ने भारत में 65 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
Credit: Social Mediaढिशूम
ढिशूम में जॉन के साथ वरुण धवन भी दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने भारत में 70 करोड़ कमा लिए थे.
Credit: Social Mediaसत्यमेव जयते
सत्यमेव जयते भी एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हैं. इस फिल्म ने भारत में 90 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की थी.
Credit: Social Mediaवेलकम बैक
जॉन अब्राहम की हिट फिल्मों की लिस्ट में वेलकम बैक उपर आती है, इस फिल्म ने भारत में 96.55 करोड़ कमाए थे.
Credit: Social Mediaबाटला हाउस
बाटला हाउस भी हिट फिल्मों की लिस्ट में आगे शामिल है. इस फिल्म ने भारत में 99.24 करोड़ की कमाई कर ली है.
Credit: Social Mediaरेस 2
जॉन अब्राहम की हिट फिल्मों की लिस्ट में रेस 2 तीसरे नंबर पर आती है, इस फिल्म ने 101.45 करोड़ कमाए थे.
Credit: Social Mediaहाउसफुल 2
दूसरे नंबर पर इस पायदान पर जॉन की फिल्म हाउसफुल 2 है जिसने भारत में 112 करोड़ कमाए थे.
Credit: Social Mediaपठान
पठान इस लिस्ट में पहले नंबर पर है. इस फिल्म में जॉन के साथ शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण भी थे. इस फिल्म ने भारत में 543 करोड़ कमाए थे.
Credit: Social Media