'जोधा अकबर' की 'रुकैया बेगम' का असली नाम जानते हैं?


रुकैया बेगम

    टीवी शो 'जोधा अकबर' की 'रुकैया बेगम' ने हर घर में अपनी अलग पहचान बनाई है. रुकैया की दमदार एक्टिंग को आजतक कोई भूल नहीं पाया है.

Credit: insta/lavinatandon05

रियल लाइफ

    तो आइये बताते हैं 'रुकैया बेगम' के असली नाम से लेकर रियल लाइफ के बार में.

Credit: insta/lavinatandon05

असली नाम

    'जोधा अकबर' में 'रुकैया बेगम' का किरदार लवीना टंडन ने निभाया था.

Credit: insta/lavinatandon05

32 साल की लवीना

    32 साल की लवीना रियल लाइफ में काफी ग्लैमरल हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी होती हैं.

Credit: insta/lavinatandon05

करियर की शुरुआत

    लवीना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट टीवी शो 'तुम बिन जाऊं कहां' से की थी.

Credit: insta/lavinatandon05

टीवी शोज आईं नजर

    इस शो के बाद एक्ट्रेस को कई दूसरे टीवी शोज जैसे 'मुस्कान', 'हीरो- भक्ति ही शक्ति है' और 'कभी खुशी कभी धूम' में भी देखा गया.

Credit: insta/lavinatandon05

लवीना का शो

    लवीना को टीवी शो धरती के 'वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान' की 'चमकी' के रूप में लोगों का खूब प्यार मिला.

Credit: insta/lavinatandon05

10 साल हुए

    लवीना को टीवी इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं. हालांकि, उन्हें असल मायने में 'जोधा अकबर' से ही पहचान मिली.

Credit: insta/lavinatandon05

कहां हैं लवीना

    हाल ही में लवीना डीडी न्यूज की सीरीज 'स्वराज' में नजर आई थीं. वह लगातार इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

Credit: insta/lavinatandon05

View More Web Stories