कृति ही नहीं जाह्नवी कपूर के प्यार में भी शाहिद का 'उलझा जिया'
India Daily Live
2024/02/09 17:51:57 IST
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया'
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आज यानी 9 फरवरी को रिलीज हो चुकी है.
रोबोट और साइंटिस की प्रेम कहानी
फिल्म में रोबोट और साइंटिस की प्रेम कहानी दिखाई गई है.
मुख्य रोल में शाहिद-कृति
फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य रोल में है.
एक और फेमस एक्ट्रेस
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में कृति और शाहिद के अलावा एक और फेमस एक्ट्रेस है.
जाह्नवी कपूर का कैमियो
जी हां, फिल्म में जाह्नवी कपूर का कैमियो है.
जाह्नवी कपूर की एंट्री
फिल्म के लास्ट में जाह्नवी कपूर की एंट्री होती है जिसको देखकर थिएटर में लोग हैरान होते हैं.
लोगों ने किया पसंद
2 मिनट का उनका कैमियो लोगों को पसंद आ रहा है.
क्लब में मुलाकात
जाह्नवी कपूर- शाहिद कपूर से एक क्लब में मिलती हैं
प्यार में टूटी जाह्नवी कपूर
इसमें जाह्नवी कपूर शाहिद से बताती है कि वह प्यार में इतने धोखे खा चुकी हैं कि उन्हें इंसानों पर विश्वास नहीं रहा तब उन्हें शाहिद समझाते हैं.