
आखिर क्यों टूटी थी जेनिफर विंगेट और करण सिंह ग्रोवर की शादी?
Antima Pal
2025/05/28 14:04:01 IST

शो पर हुई थी मुलाकात
दोनों की मुलाकात टीवी शो "दिल मिल गए" के सेट पर हुई थी.
Credit: Social Media 
फैंस ने भी दिया जोड़ी को खूब प्यार
जहां उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
Credit: Social Media
2012 में की थी दोनों ने शादी
धीरे-धीरे यह रिश्ता असल जिंदगी में भी प्यार में बदल गया और 2012 में दोनों ने शादी कर ली.
Credit: Social Media 
दो साल में ही ले लिया था तलाक
लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं टिकी और दो साल बाद 2014 में दोनों ने तलाक ले लिया.
Credit: Social Media
दोनों के बीच होती थी खूब अनबन
जेनिफर और करण की शादी के बाद शुरुआती दिन तो खुशी से भरे थे, लेकिन जल्द ही उनके बीच अनबन शुरू हो गई.
Credit: Social Media 
करण नहीं थे शादी की जिम्मेदारियों के लिए तैयार
जेनिफर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह और करण शादी की जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे.
Credit: Social Media
एक्ट्रेस को हुआ था अपने फैसले पर अफसोस
उन्होंने माना कि यह फैसला गलत था, क्योंकि दोनों को एक-दूसरे को समझने के लिए और समय चाहिए था.
Credit: Social Media
बिपाशा बसु के साथ बढ़ता रिश्ता बना वजह!
कुछ मीडिया खबरों में यह भी कहा गया कि करण का बिपाशा बसु के साथ बढ़ता करीबी रिश्ता भी तलाक की एक वजह बना.
Credit: Social Media 
फिल्म 'अलोन' में हुई थी एक्ट्रेस से मुलाकात
करण ने 2015 में फिल्म "अलोन" की शूटिंग के दौरान बिपाशा से मुलाकात की थी और उसी समय उनके और जेनिफर के रिश्ते में तनाव बढ़ गया था.
Credit: Social Media