टॉयलेट में पपीता खाते हैं जितेंद्र


जितेंद्र का डेब्यू

    गुजरे जमाने के सुपरस्टार जितेंद्र ने फिल्म 'गीत गाया पत्थरों ने' से बतौर एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

Credit: insta/jeetendra01

गंदी आदत

    हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मे देने वाले जितेंद्र की एक गंदी आदत के बारे में बेहद कम लोगों को पता है.

Credit: insta/jeetendra01

बाथरूम में पपीता

    बताया जाता है कि जब भी जितेंद्र टॉयलेट जाते हैं, तो बाथरूम के अंदर पपीता खाते हैं.

Credit: insta/jeetendra01

टॉयलेट में खाते हैं

    दरअसल, जितेंद्र को टॉयलेट सीट पर बैठकर फल खाने का शौक है.

Credit: insta/jeetendra01

हैरान हुए लोग

    बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई स्टार्स को ऐसी अजीबोगरीब है लेकिन जितेंद्र की इस आदत ने लोगों को हैरान कर दिया है.

Credit: insta/jeetendra01

जंपिंग जैक

    जितेंद्र, पूरी इंडस्ट्री में जंपिंग जैक के नाम से मशहूर थे. उन्होंने 60 से लेकर 90 के दशक तक फिल्में की हैं.

Credit: insta/jeetendra01

अनोखा पहनावा

    हिंदी सिनेमा में अपनी धाम जमाने वाले जितेंद्र को उनकी आदत के अलावा अनोखे पहनावे के लिए जाना जाता है.

Credit: insta/jeetendra01

जितेंद्र की फिल्में

    जितेंद्र ने तकरीबन 200 फिल्मों में बतौर लीड काम किया है. वहीं, उनकी 121 फिल्में हिट साबित हुई हैं.

Credit: insta/jeetendra01

    जितेंद्र ने अपने करियर में 'जीने की राह', 'मेरे हुजूर', 'फर्ज', 'हमजोली', 'कारवां', 'धरमवीर', 'परिचय', 'खुशबू', 'तोहफा' और 'हिम्मतवाला' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.

Credit: insta/jeetendra01

View More Web Stories