कौन हैं 'जवान' में शाहरुख का शिकार बनने वाली अश्लेषा ठाकुर?
इतिहास रचा
शाहरुख खान की 'जवान' ने ओपनिंग डे पर ही 75 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है.
Credit: insta/iamsrk
'जवान' कास्ट
सोशल मीडिया पर अब सारे यूजर्स 'जवान' के कास्ट के बारे में काफी सर्च कर रहे हैं.
Credit: insta/iamsrk
तो आइये आज 'जवान' में 'काली'(विजय सेतुपति) की बेटी का किरदार निभाने वाली अश्लेषा ठाकुर के बारे में जानते हैं.
Credit: insta/ashleshathaakur
अश्लेषा का डेब्यू
अश्लेषा ने बेहद कम उम्र में साल 2017 में टीवी शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' से अपना डेब्यू किया था.
Credit: insta/ashleshathaakur
अश्लेषा का वेब शो
इसके दो साल बाद ही यानि साल 2019 में 'वेब सीरीज द फैमिली मैन' अश्लेषा के हाथ लगी.
Credit: insta/ashleshathaakur
लोगों की पसंद
इस वेब शो में मनोज वाजपेयी के साथ अश्लेषा ठाकुर की नोक-झोंक को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Credit: insta/ashleshathaakur
डांस का शौक
20 साल की अश्लेषा एक्टिंग के अलावा क्लासिकल डांस में भी माहिर हैं.
Credit: insta/ashleshathaakur
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया पर भी अश्लेषा काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स मौजूद हैं.
Credit: insta/ashleshathaakur
अश्लेषा के विवाद
अश्लेषा ने अपने वेब शो में महज 17 साल की उम्र में किसिंग सीन देकर कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बनीं.
Credit: insta/ashleshathaakur
View More Web Stories