इस वजह से 'जवान' एक्ट्रेस ने खाई पर्दे पर किस न करने की कसम
'जवान' एक्ट्रेस
फिल्म 'जवान' फेम साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.
Credit: insta/pillumani
प्रियामणि की फिल्में
'जवान' से पहले भी प्रियामणि 'द फैमिली मैन' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी हिट फिल्म और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं.
Credit: insta/pillumani
प्रियामणि का इंटरव्यू
प्रियामणि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर ढेर सारी बातें की हैं.
Credit: insta/pillumani
नो किसिंग पॉलिसी
एक्ट्रेस ने इस इंटरव्यू में अपनी नो किसिंग पॉलिसी का भी जिक्र किया.
Credit: insta/pillumani
गैर मर्द को किस
प्रियामणि ने बताया कि अगर उनसे कोई कहे कि स्क्रिन पर किसी गैर मर्द को किस करना है तो ये उनसे कभी नहीं होगा.
Credit: insta/pillumani
सहज नहीं हूं
प्रियामणि ने कहा, 'मैं कभी ऑनस्क्रीन किस नहीं करूंगी. मुझे पता है कि ये मेरे जॉब का हिस्सा है. इसके बावजूद मैं इसे लेकर सहज नहीं हूं.'
Credit: insta/pillumani
मैं शादीशुदा हूं
प्रियामणि ने आगे कहा, 'मैं शादीशुदा हूं. मेरे पति हैं और मेरी भी कुछ जवाबदेही बनती है.'
Credit: insta/pillumani
किसिंग सीन
प्रियामणि ने आजतक कभी किसी ऐसी फिल्म के लिए हामी नहीं भरी, जिसमें उन्हें किसिंग सीन करना पड़े.
Credit: insta/pillumani
प्रियामणि का ससुराल
प्रियामणि ने बताया कि वो नहीं चाहती हैं कि उनके ससुराल वाले सोचें कि उनकी बहू को ऐसा करने की नौबत क्यों आ गई या कोई दूसरा उन्हें हाथ क्यों लगा रहा है.
Credit: insta/pillumani
View More Web Stories